गणित विभाग के शोधार्थियों के साथ किया संवाद

गणित विभाग के शोधार्थियों के साथ किया संवाद

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के गणित विभाग के शोधार्थियों के साथ भौतिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. मलिक ने इंटरेक्ट किया।

गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि इस इंटरेक्शन सत्र में डीन प्रो. एस.सी. मलिक ने प्रत्येक शोधार्थी से उनके शोध बारे फीडबैक लिया। साथ ही प्रत्येक शोधार्थी से एमडीयू में रिसर्च इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव भी मांगा गया। प्रो. मलिक ने बैठक में शोधार्थियों को शोध कार्य संबंधित बहुमूल्य सुझाव भी दिए। विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप सिंह ने इस पहल के लिए प्रो. मलिक का आभार जताया।