दोआबा कॉलेजिएट में पेरेंटस का इंटरेक्टिव सैशन आयोजित
जालन्धर, 8 सितंबर, 2021: दोआबा कॉलेज कैंम्पस स्थित दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकण्डरी स्कूल में पढ़ रहे 10+2 एवं 10+1 के पेरेंटस के साथ इंटरेक्टिव सैशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन स्कूल इंचार्ज डा. विनीत मेहता, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया। गण्यमान्यों की उपस्थिती का स्वागत करते हुए डा. विनीत मेहता ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को बहुआयामी एवं समय के अनुरूप शिक्षा देने का है ताकि वह वर्तमाण दौर के भौगोलिक प्रतिस्पर्धा के युग में पूर्ण रूप से सक्षम बन कर अपने जीवन में सफल हो सकें। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ती हेतू कॉलेज में दोआबा कॉलेज कम्पीटीटिव सैंटर तथा पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट सैंटर की स्थापना की गई है ताकि विद्यार्थी छोटी आयू में ही विभिन्न नौकरीयों के लिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कम्पीटीशनस की लिखित परीक्षा व इंटरवियू में उत्तरीर्ण हो सकें। प्रो. संदीप चाहल-कोर्डीनेटर पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट सैंटर में विद्यार्थियों को इस सैंटर द्वारा पब्लिक स्पीकिंग, टेलीफोन मैनरस, बॉडी लैंगुएज़ , स्पोकन इंगलिश, टेबल मैनरस, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डायालॉगस एवं बेसिकस ऑफ इंगलिश करवाए जाने की जानकारी दी। प्रो. कुलदीप कुमार यादव- डीन एकादमिक अफेयरस एवं कम्पीटीशन सैंटर ने विद्यार्थियों को समय रहते विभिन्न कम्पीटीशनस की तैयारी एवं उसका प्रशीक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. सुखविंदर सिंह ने दोआबा कॉलेज कम्पीटीशन सैंटर की तरफ से विभिन्न यूपीएससी, एसएससी, पीपीएससी आदि के तहत आने वाले विभिन्न कम्पीटीशनस की लिखित परीक्षा के तैयारी करवाए जाने के बारे में जानकारी दी।