'एडवांस इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्निक्स' पर अंतर्विषयक रिफ्रेशर कोर्स संपन्न
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) में जारी 'एडवांस इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्निक्स' पर अंतर्विषयक रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हुआ। समापन समारोह में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में अंतर्विषयक शोध की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है। हमें अंतर्विषयक शोध पर फोकस करना होगा। उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे समाज व राष्ट्र उपयोगी शोध करें। इस दौरान कार्यक्रम की विवरणिका का विमोचन भी किया गया।
निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने स्वागत सम्बोधन किया और प्रतिभागियों को इस प्रकार के ऑफलाइन कोर्स में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
डा. अनुराग सांगवान ने कोर्स की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। डा. विक्रमजीत सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने कोर्स के दौरान के अपने अनुभव साझा किए।