एचएसबी में अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

एचएसबी में अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मॉडल प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को अपनी नवाचारपूर्ण व्यावसायिक रणनीतियों एवं उद्यमशीलता कौशल प्रस्तुत करने के लिए एक प्रभावी मंच प्राप्त हुआ। इस प्रदर्शनी में 200 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विविध नवाचारपूर्ण मॉडल प्रस्तुत किए।

 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक बताया। मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा ने विद्यार्थियों की असाधारण रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक कौशल और रणनीतिक सोच की सराहना की। उन्होंने वैश्विक व्यापार ज्ञान के बढ़ते महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी वैश्वीकरण के इस दौर में विद्यार्थियों के लिए एक आवश्यक मंच प्रदान करती है।


एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल  नरवाल ने विद्यार्थियों की समर्पण भावना और नवाचारशील सोच की सराहना की। एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने संस्थान की अनुभवात्मक शिक्षण की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुस्तकों से आगे सोचने और अपने ज्ञान को वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों पर लागू करने के लिए प्रेरित करते हैं। एचएसबी की एक्टिविटी कमेटी कन्वीनर प्रो. सुनीता रानी ने विद्यार्थियों के उत्साह, समर्पण और शोध-आधारित दृष्टिकोण की सराहना की।


कार्यक्रम संयोजक डॉ. अंजलि गुप्ता ने विद्यार्थियों की उल्लेखनीय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि विद्यार्थियों में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने और व्यावहारिक प्रभाव डालने वाले नवाचारों को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम थी।


इस प्रदर्शनी में एमबीए, बीबीए और अन्य प्रबंधन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने समकालीन वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों पर केंद्रित बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किए। जूरी सदस्य प्रो. टीका राम, प्रो. प्रदीप कुमार गुप्ता और प्रो. विजेन्द्र पाल सैनी ने विद्यार्थियों को अपने विचारों को और अधिक परिष्कृत करने और उन्हें वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों के अनुरूप ढालने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया।


नवाचारपूर्ण और शोधपरक व्यावसायिक मॉडलों में पहला स्थान खुशी और मनीषा को उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट 'स्ट्रेट ऑफ मलक्का कार्गो वॉयेज' के लिए मिला। दूसरा स्थान हिमांशु कंसल, पूर्वी गोदारा और प्रिया के 'डायमंड मॉडल' प्रोजेक्ट तथा तीसरा स्थान नित्या तायल, कुश बंसल और नंदिनी मेहता के प्रोजेक्ट 'ग्रीनहाउस, ऑर्गेनिक और सस्टेनेबल फार्मिंग' को मिला।