एमडीयू में फास्टरिंग ग्लोबल कोलाबोरेशन इन हायर एजुकेशन विषयक  अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

देश विदेश के शिक्षाविद लेंगे भाग 

एमडीयू में फास्टरिंग ग्लोबल कोलाबोरेशन इन हायर एजुकेशन विषयक  अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

रोहतक,  गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 1-2 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सुचारू संचालन तथा सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में संकाय अधिष्ठाताओं तथा विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।  कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस सम्मेलन से विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान बनाने में मदद मिलेगी। भविष्य में एमडीयू के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों से सहभागिता के लिए यह सम्मेलन नींव का पत्थर होगा।

गौरतलब है कि फास्टरिंग ग्लोबल कोलाबोरेशन इन हायर एजुकेशन विषयक इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यूएसए, यूके, कनाडा आदि से प्रतिष्ठित शिक्षाविद, वैज्ञानिक, चिकित्सक, बिजनैस लीडर आदि भाग ले रहे हैं।

डीन, सीआईएए प्रो. ऋषि चौधरी ने बताया कि प्रतिष्ठित शिक्षाविद बालिंदर सिंह (यूएसए), प्रो. पवन बुधवार (यूके), प्रो. ओपी धनखड़ (यूएसए), डा. सुमन ग्रेवाल (यूएसए), डा. जोगेन्द्र सिंह (यूएसए), हरिन्द्र पनेसर (यूएसए), डा. लक्ष्मी (यूके), डा. मंजीत कौर(यूएसए), डा. किरण गुलिया(यूके), डा. गजेन्द्र अहलावत (कनाडा) समेत अन्य शिक्षाविद इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे।

 उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 1 अप्रैल को प्रात: 10 बजे टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक विदेश में विद्यार्थियों के शैक्षणिक अवसर पर विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। 1 तथा 2 अप्रैल को विदेश में शैक्षणिक तथा शोध अवसरों बारे तकनीकी सत्र में मंथन होगा। इस अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान समेत संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।