एमडीयू में "उच्च शिक्षा में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना" विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन1-2 अप्रैल कोः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स के तत्वावधान में 1-2 अप्रैल को- फॉस्टरिंग ग्लोबल कोलाबोरेशन इन हायर एजुकेशन विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस संगोष्ठी के संयोजक सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स के डीन प्रो. ऋषि चौधरी ने बताया कि इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में यूएसए से ग्लोबल हरियाणा संगठन के अध्यक्ष बालिंदर सिंह, एस्टन यूनिवर्सिटी, यूके के एसोसिएट डिप्टी वाइस चांसलर प्रो. पवन बुधवार, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स, यूएसए से प्रो. ओपी धनखड़, यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर हैंपटन, यूके से डा. किरण गुलिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, यूएसए से डा. जोगेन्द्र सिंह, ब्रैंपटन, कनाडा से डा. गजेन्द्र अहलावत, न्यूयार्क, यूएसए से डा. सुमन ग्रेवाल, न्यू जर्सी, यूएसए से हरिन्द्र पनेसर, क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट, यूके डा. लक्ष्मी बुधवार, मनोवैज्ञानिक, यूएसए डा. मंजीत कौर शिरकत करेंगे। जीजीएसआईपीयू, नई दिल्ली की निदेशिका, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रो. निजिता सिंह अग्रवाल भी संगोष्ठी में शामिल होंगी।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का उद्देश्य एमडीयू को ग्लोबल पहचान दिलवाना है। इस संगोष्ठी के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एमडीयू की एकेडमिक पार्टनरशिप का प्रयास किया जाएगा। वैश्विक शैक्षणिक परिदृश्य के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर इस संगोष्ठी में मंथन होगा। एमडीयू ने इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम के सुचारू तथा सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है।