एमडीयू में 20 मार्च को मनाया जाएगा इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस

एमडीयू में 20 मार्च को मनाया जाएगा इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के तत्वावधान में 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर प्रो. वंदना शर्मा (पंजाबी विवि, पटियाला)- परस्युट ऑफ हैप्पीनेस: अनलॉकिंग जॉय इन एवरीडे लाइफ विषय पर इंटेरेक्टिव पब्लिक टॉक देंगी।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। एफडीसी लॉन तथा हैप्पीनेस पार्क में आयोजित इस हैप्पीनेस कार्निवल का संयोजन हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रभारी प्रोफेसर डा. अंजलि मलिक तथा डा. दीप्ति हुड्डा कर रही हैं। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय इस कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहा है। मनोविज्ञान विभाग की सहभागिता से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।