दोआबा कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय प्रजातंन्त्र दिवस मनाया गया

दोआबा कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय प्रजातंन्त्र दिवस मनाया गया
प्रो. गुरसिमरन सिंह व डॉ. सिमरन सिद्धू ने डॉ. गगनदीप कौर को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।

जालन्धर, 19 सितम्बर, 2023: दोआबा कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय प्रजातंन्त्र दिवस पी.जी. डिर्पाटमैंट ऑफ जर्नालिज्म द्वारा डिस्ट्रिक लिगल सर्विसस एथौरिटी, जालन्धर के सयोग से मनाया गया जिसमें डॉ. गगनदीप कौर-चीफ जूडिशयल मैजिस्ट्रेट एवं सैक्रेटरी-डीएलएसए बतौर मुख्य वक्ता एवं मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रो. गुरसिमरन सिंह-ईंचार्ज डीसी कॉलिजएट सी.सैक. स्कूल, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।  

डॉ. गगनदीप कौर ने उपस्थिति को डिस्ट्रिक लिगल सर्विसस विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि इसके अन्तर्गत विभिन्न श्रेणीयाँ है जिसके द्वारा न्याय आम जन-मानस तक पहुँचाया जाता है । उन्होंने बताया कि अगर किसी लिगल राईट्स की अवहेलना होती है तो उसमें जाँच-पड़ताल करने के उपरांत मुआवजा भी उपभोगता को दिलवाया जाता है । उन्होंने पॉस्को एक्ट के बारे में भी चर्चा की ।

इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त थीम-एम्पावरिंग नैक्सट जनरेशन विषय पर पोस्टर मैकिंग कम्पीटिशन एवं एग्जीबिशन का आयोजन किया गया । प्रो. साक्षी चोपड़ा व डॉ. ओपिन्द्र सिंह के निर्णय अनुसार विद्यार्थी सुखराज ने प्रथम, नवजोत ने द्वितीय व कनिश्का शर्मा ने पोस्टर मैकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया । सिमरनजीत सिंह व खुशी ने कांसुलेशन पुरस्कार प्राप्त किया ।

 

 

दोआबा कालेज में  आयोजित समागन में डॉ. गगनदीप कौर, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डॉ. सिमरन सिद्धू व विजय विद्यार्थी ।