दोआबा कॉलेज में अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन गणित कार्यशाला आयोजित

दोआबा कॉलेज में अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन गणित कार्यशाला आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय वर्कशॉप में डा. हरप्रीत कौर उपस्थिति को संबोधित करते हुए। 

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट मैथेमैटिकस विभाग द्वारा डीबीटी स्कीम के अन्तर्गत ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय गणित कार्यशाला- आसान तरीके से गणित कैसे सीखें विषय पर आयोजित की गई जिसमें डा. हरप्रीत कौर- ब्रिटिश कोल्मबिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी, कनाडा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा-विभागध्यक्ष, डा. राजीव खोसला- ओवरऑल कोर्डिनेटर, प्रो. गुलशन शर्मा- स्कीम कोर्डिनेटर, प्राध्यापकों और देश के विभिन्न स्थानों से 493 पार्टिसिपेंटस ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को मैथेमैटिक्स विषय के प्रैक्टिकल पहलू की तरफ ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा ताकि वह मैथेमैटिकस विषय को ज्यादा इंटरैक्टिव व ईंट्रस्टिंग बनाकर उसे अपना रोज़गार प्राप्त करने में ज्यादा दक्ष बन सकें। उन्होंने कहा कि मैथेमैटिक्स मदर ऑफ ऑल साईंसिस है जिसके तहत इसके द्वारा केमिस्ट्री में रेट ऑफ रिएकशनस कम्पयूटर साईंस एवं आईटी में ईमेज प्रोसेसिंग व डाटा कम्यूनिकेशन को समझने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से मैथेमैटिक्स पढऩे वाले विद्यार्थी की प्लेसमेंट हर फील्ड में हो सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कॉलेज ऐसे अंतराष्ट्रीय टाई-अपस करता रहेगा।

डा. हरप्रीत कौर ने उपस्थिति को मैथमैटिक्स के फील्ड के बहु प्रचलित इंटरैक्टिव टूल जियोजेबरा सॉफटवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया जिसके अन्र्तगत उन्होंने इसके इस्तेमाल द्वारा कैलकुलस प्रोबल्मस का जियोमैट्रीकल विज़ीलाईजेशन  दर्शाया। उन्होंने बॉयोलॉजी में कैलकुलस की एपलीकेशन के हो रहे इस्तेमाल के बारे में उदाहरण देते हुए बताया कि इसके द्वारा मनुष्य के शरीर में ट्यूमर की ग्रोथ का अध्यन किया जाता है। उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयरस जैसे की एसपीएसएस, आर-स्टूडियो, ऐकसल व रोबोट टै्रजेक्टरीज़  प्रोबल्मस आदि के बारे में भी बताया।  इस मौके पर डा. भारती गुप्ता व प्रो. जगजोत उपस्थित थे।