अंतर्राष्ट्रीय पीआई ने किया एमडीयू का दौरा
शोध परियोजना को लेकर किया विचार-विमर्श।
रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्पार्क परियोजना के तहत एमडीयू के शिक्षा विभाग को स्वीकृत 47.43 लाख रुपये की शोध परियोजना की अंतर्राष्ट्रीय पीआई (प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर) कर्टिन विवि, ऑस्ट्रेलिया की डीन इंटरनेशनल प्रो. रेखा भान कौल ने एमडीयू की विजिट की। इस दौरान प्रो. कौल ने एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से भेंट कर इस शोध परियोजना को लेकर विचार-विमर्श किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू की विकास यात्रा से अवगत करवाते हुए कहा कि विवि में उत्कृष्ट शोध संस्कृति स्थापित करने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। प्रो. रेखा भान कौल ने एमडीयू में संचालित शोध कार्यों की सराहना की और इस दिशा में हर संभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने स्पार्क परियोजना के तहत स्वीकृत शोध परियोजना उद्देश्यों और इसकी रूपरेखा साझा की।
प्रो. भान ने डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा से भी भेंट की और एमडीयू की शैक्षणिक एवं शोध व्यवस्था बारे जाना। शोध परियोजना की भारतीय पीआई एवं शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डा. माधुरी हुड्डा ने शोध परियोजना के उद्देश्य एवं क्रियान्वयन बारे विस्तार से विचार-विमर्श किया। इस दौरान शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डा. नीरू राठी व प्राध्यापक प्रो. जितेन्द्र मौजूद रहे।
डा. माधुरी हुड्डा ने बताया कि स्पार्क योजना के तहत एमडीयू को स्वीकृत शोध परियोजना का समन्वय आईआईटी खड़गपुर कर रही है। इस शोध योजना के तहत भारतीय मूक्स का अध्ययन, एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम डिजाइन और विकसित करना तथा एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करना शामिल रहेगा।