महिलाओं के प्रति पक्षपात को तोड़ें थीम पर समागम आयोजित
जालन्धर, 11 मार्च, 2022: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के प्रति पक्षपात को तोड़ें थीम पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. गुरिंदरजीत कौर- गर्वनमेंट सीनीयर सैकण्डरी स्कूल, नेहरू गार्डन बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अर्शदीप सिंह- संयोजक, एनएसएस, प्रो. परमजीत कौर व प्राध्यापकों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि महिलाएं सृष्टी की सृजन्हार हैं तथा उनकी वजह से ही पृथ्वी प्रत्येक मानस के लिए रहने के लायक बन पाई है। गुरिंदरजीत कौर ने उपस्थित छात्राओं को अपनी अंदर की अवाज़ को सुनकर अपने जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि आत्म विश्वास और आत्म बल सदैव महिला को मज़बूत बनाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने बाहरी पहनावे पर ध्यान केद्रिंत न कर ज्ञान पर विशेष ध्यान दे कर जीवन में उन्नति करने के लिए सदैव तत्पर्य रहना चाहिए। डा. ओमिंदर जोहल ने उपस्थिति को अपनी मनोरम कविता से प्रभावित किया। डा. अर्शदीप सिंह ने वोट ऑफ थैंकस दिया।