प्रकृति से ऊपर कोई नहीं , कोरोना से हुआ ये संदेश दोबारा पुख्ता: मोनिका भारद्वाज
पर्यावरण कार्यकर्ता मोनिका भारद्वाज के साथ कमलेश भारतीय की एक इंटरव्यू
कभी कभी कोई सितारा हमारी आंखों से ओझल रह जाता है । हिसार के लाहौरिया चौक के निकट श्यामबाग की मूल निवासी और आजकल कुरुक्षेत्र में शिक्षिका होने के साथ साथ पर्यावरण कार्यकर्ता मोनिका भारद्वाज ऐसा ही सितारा यानी ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार है । रतिया में जन्मी लेकिन हिसार के गवर्नमेंट गर्ल्ज काॅलेज में पढ़ी मोनिका की शादी पर्यावरणविद डाॅ नरेश से हुई। दरअसल मोनिका और नरेश के पिता पुलिस विभाग में एकसाथ काम करते थे और दोनों के नाम भी कृष्ण कुमार। आखिर ग्रेजुएशन करते करते शादी हो गयी और मोनिका ससुराल के गांव बुगाना आ गयी । मोनिका की मम्मी रामरति अग्रोहा में शिक्षिका रहीं पर तबादले की वज़ह से अंततः ये परिवार हिसार में बस गया है । मम्मी पापा दोनों सेवानिवृत हैं, बड़ा भाई अमेरिका सेटल्ड है।
-पढ़ी लिखी बहू ने गांव में कोई रोल निभाया?
-सर । पहले यह जानिए कि ग्रेजुएशन के दौरान ही मैंने ग्रीन अर्थ एनजीओ बनाई जिसमें साथ दिया जीवन साथी डॉ नरेश भारद्वज ने। सभी सहपाठी तो छोड़ गयीं। ग्रीन अर्थ आज भी चला रही हूं । गांव में बसों की मांग और कुएं की सफाई वगैरह को लेकर अज्ञात खत लिखती थी प्रशासन को ।
-ग्रेजुएशन के बाद कोई पढ़ाई?
-कुरूक्षेत्र से दूरवर्ती पाठ्यक्रम से एम ए अंग्रेजी, एम ए एडजुकेशन, बीएड,एमएड । बेशक साहित्य की छात्रा रही लेकिन रूचि पर्यावरण में ही रही ।
-पिछले दिनों एक वीडियो के कारण चर्चा मे रही । ऐसा क्या बनाया ?
-वीडियो तो इससे पहले भी बनाए लेकिन वे पर्यावरण की लेकर थे । इस बार मुस्कुरायेगा इंडिया जिसमें अक्षय कुमार आदि हैं , उसे रिक्रिएट किया । इसमें हरियाणा की अनीता कुंडू , हिसार की डीसी प्रियंका सोनी, ममता सौदा , सुमित्रा पेडणेकर , चंद्रावल फेम उषा शर्मा आदि को लिया गया । इस रिक्रेएशन का आइडिया कोरोना में ही आया । वैसे कविताएं भी लिखती हूं।
-कुरूक्षेत्र में कैसे और किस रूप में काम कर रही हो ?
-सरकारी स्कूल शिक्षिका हूं और जो वीडियो बच्चों के साथ आपने देखा वे मेरी फन क्लासिज हैं बच्चों के साथ ।
वाह । ऐसी टीचर मिल जाए तो और क्या चाहिए बच्चों को ।
-पति डाॅ नरेश कहां पोस्टिड हैं ?
-पहले कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पर्यावरण विभाग में रहे । फिर हरियाणा सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में और आजकल पंजाब सरकार के शहरी विकास निगम में अस्सिटेंट डायरेक्टर ।
-कोई पुरस्कार मिला ?
-राष्ट्रपति पुरस्कार । मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर बधाई दी ।
-कोरोना का क्या संदेश ?
-प्रकृति से ऊपर कोई नहीं ।
-और क्या मिशन?
-पर्यावरण में महिलाओं के योगदान और वाइस वर्सा यानि एको फेमिनिज्म पर शोध करने की इच्छुक ।
[01/05, 12:03] Monika Bhardwaj: प्रकृति से ऊपर कोई नहीं , कोरोना से हुआ ये संदेश दोबारा पुख्ता : मोनिका भारद्वाज
-कमलेश भारतीय
कभी कभी कोई सितारा हमारी आंखों से ओझल रह जाता है । हिसार के लाहौरिया चौक के निकट श्यामबाग की मूल निवासी और आजकल कुरुक्षेत्र में शिक्षिका होने के साथ साथ पर्यावरण कार्यकर्ता मोनिका भारद्वाज ऐसा ही सितारा यानी ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार है । रतिया में जन्मी लेकिन हिसार के गवर्नमेंट गर्ल्ज काॅलेज में पढ़ी मोनिका की शादी पर्यावरणविद डाॅ नरेश से हुई। दरअसल मोनिका और नरेश के पिता पुलिस विभाग में एकसाथ काम करते थे और दोनों के नाम भी कृष्ण कुमार। आखिर ग्रेजुएशन करते करते शादी हो गयी और मोनिका ससुराल के गांव बुगाना आ गयी । मोनिका की मम्मी रामरति अग्रोहा में शिक्षिका रहीं पर तबादले की वज़ह से अंततः ये परिवार हिसार में बस गया है । मम्मी पापा दोनों सेवानिवृत हैं, बड़ा भाई अमेरिका सेटल्ड है।
-पढ़ी लिखी बहू ने गांव में कोई रोल निभाया?
-सर । पहले यह जानिए कि ग्रेजुएशन के दौरान ही मैंने ग्रीन अर्थ एनजीओ बनाई जिसमें साथ दिया जीवन साथी डॉ नरेश भारद्वज ने। सभी सहपाठी तो छोड़ गयीं। ग्रीन अर्थ आज भी चला रही हूं । गांव में बसों की मांग और कुएं की सफाई वगैरह को लेकर अज्ञात खत लिखती थी प्रशासन को ।
-ग्रेजुएशन के बाद कोई पढ़ाई?
-कुरूक्षेत्र से दूरवर्ती पाठ्यक्रम से एम ए अंग्रेजी, एम ए एडजुकेशन, बीएड,एमएड । बेशक साहित्य की छात्रा रही लेकिन रूचि पर्यावरण में ही रही ।
-पिछले दिनों एक वीडियो के कारण चर्चा मे रही । ऐसा क्या बनाया ?
-वीडियो तो इससे पहले भी बनाए लेकिन वे पर्यावरण की लेकर थे । इस बार मुस्कुरायेगा इंडिया जिसमें अक्षय कुमार आदि हैं , उसे रिक्रिएट किया । इसमें हरियाणा की अनीता कुंडू , हिसार की डीसी प्रियंका सोनी, ममता सौदा , सुमित्रा पेडणेकर , चंद्रावल फेम उषा शर्मा आदि को लिया गया । इस रिक्रेएशन का आइडिया कोरोना में ही आया । वैसे कविताएं भी लिखती हूं।
-कुरूक्षेत्र में कैसे और किस रूप में काम कर रही हो ?
- ग्रीन अर्थ के तहत कई प्रोजेक्ट्स कर रही हूँ। लेखन चलता रहता है।सरकारी स्कूल शिक्षिका हूं और जो वीडियो बच्चों के साथ आपने देखा वे मेरी फन क्लासिज हैं बच्चों के साथ ।
वाह । ऐसी टीचर मिल जाए तो और क्या चाहिए बच्चों को ।
-पति डाॅ नरेश कहां पोस्टिड हैं ?
-पहले कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पर्यावरण विभाग में रहे । फिर हरियाणा सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में और आजकल पंजाब सरकार के शहरी विकास निगम में अस्सिटेंट डायरेक्टर ।
-कोई पुरस्कार मिला ?
-राष्ट्रपति पुरस्कार । मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर बधाई दी ।
-कोरोना का क्या संदेश ?
-प्रकृति से ऊपर कोई नहीं ।
-और क्या मिशन?
-पर्यावरण में महिलाओं के योगदान और वाइस वर्सा यानि एको फेमिनिज्म पर शोध करने की इच्छुक ।