एनिमेशन फिल्म की कहानी पर काम कर रहा हूं: विक्रमजीत भुल्लर
प्रोड्यूसर व डायरेक्टर विक्रम जीत भुल्लर के साथ कमलेश भारतीय की इंटरव्यू
कोरोना में मिली समय की सौगात में मैं एक एनिमेशन फिल्म की स्टोरी पर काम कर रहा हूं जिसे पंजाबी व अंग्रेजी में बनाऊंगा । यह कहना है प्रोड्यूसर व डायरेक्टर विक्रम जीत भुल्लर का , जो हिसार में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जय हो डेमोक्रेसी के लिए सम्मानित होने पहुंचे थे । यह एचएयू के इंदिरा गांधी सभागार में हुआ था । मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले विक्रमजीत का पंजाब के फिरोजपुर से भी संबंध है जहां उनके चाचा रहते हैं । पढ़ाई लिखाई पटियाला से के यादवेंद्रा पब्लिक स्कूल से की । उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन । मुम्बई में लाॅ के दौरान ही फिल्म प्रोड्यूसर बन गये और पहला सीरियल बनाया दिल तुझ पे क़ुर्बान । इसी सीरियल में ग्रूषा कपूर भी थीं और दोनों बाद में पति पत्नी बन गये । इनके एक बेटा है विवान जो छठी कक्षा में पढ़ता है और आजकल फ्रेंच क्लासिज ऑनलाइन ले रहा है । पत्नी ग्रूषा कपूर तारा सीरियल फेम एक्ट्रेस हैं और प्रसिद्ध रंगकर्मी रंजीत कपूर की बेटी । सिया के राम में कैकेयी का रोल ।
-आपको फिल्म प्रोड्यूसर बनने की कैसे सूझी ?
-बचपन से ही फिल्मों का शौक था । स्कूल काॅलेज में नाटकों में भी भाग लिया । कैमरा और फिल्म से प्यार है मुझे । डीवीडी देख देख कर डायरेक्शन सीखी । इंटरनेशनल फिल्म्ज देखता रहा ।
- फिर और कौन सा सीरियल बनाया ?
-डीडी के लिए चाय के बहाने । एक्टिंग स्कूल । गोलू के गाॅगल्ज । फिर बनाई फिल्म जय हो डेमोक्रेसी ।
-इसका निर्देशन तो रंजीत कपूर जी का है न ?
-जी । मैंने एस्सिस्ट किया उन्हें और इसका लेखन किया व प्रोड्यूस भी की ।
-कैसा संबंध है रंजीत कपूर जी के साथ ?
- बहुत बढ़िया रेपो है हमारा । बहुत कुछ सीखता हूं उनसे ।
-और कोई टेली फिल्म बनाई ?
-जी । ईटीवी के लिए टेली फिल्म मधुर मिलन । इसमें बेंजामिन गिलानी भी थे ।
-ग्रूषा से कहां मुलाकात हुई?
-अपने सीरियल दिल तुझ पे क़ुर्बान के सेट पर ।
-कैसे बिता रहे हो कोरोना का समय ?
-एक एनिमेशन फिल्म की स्टोरी लिख रहा हूं जो पंजाबी और अंग्रेजी में बनेगी । योगा करता हूं । फिल्म्ज देखता हूं । ज्यादातर अंग्रेजी फिल्में । वैसे इन दिनों बेटे को इरफान खान की इंग्लिश मीडियम फिल्म खासतौर पर दिखाई ।
-प्रिय डायरेक्टर ?
-ज्यादा अंग्रेजी फिल्में देखने से कुछ विदेशी भी पसंद हैं लेकिन बाॅलीवुड में विजय आनंद , गुरुदत्त और महबूब खान ।
हमारी शुभकामनाएं विक्रमजीत भुल्लर को।