नियमितीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों से संबंधित कॉलोनियों की करें जांचः उपायुक्त अजय कुमार

नियमितीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों से संबंधित कॉलोनियों की करें जांचः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए हैं कि वे कॉलोनी वैध करने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की जांच करवाएं और यह पता लगाए कि संबंधित कॉलोनी द्वारा मापदंड पूरे किए गए है या नहीं।

उपायुक्त अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला में नगर निगम की सीमा से बाहर नियंत्रित क्षेत्र में कुल 32 अवैध अनाधिकृत कॉलोनियां पंजीकृत थी। इनमें से 23 कॉलोनियों को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड पूर्ण करने पर वैध कर दिया गया है तथा 2 कॉलोनियों का मामला विचाराधीन है। जिला प्रशासन द्वारा जिला नगर योजनाकार से प्राप्त 25 कॉलोनियों की सूची सरकार को भेजी गई थी।

बैठक में सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रिय, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, तहसीलदार मनोज कुमार, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, अग्निशमन अधिकारी एसके डागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।