लैंगिक समानता वाले समाज के निर्माण के महत्व पर जोर दिया आईआरसी अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने

गांव पाकस्मा में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित।

लैंगिक समानता वाले समाज के निर्माण के महत्व पर जोर दिया आईआरसी अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में गांव पाकस्मा में- नारी का अमृत विषयक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लैंगिक समानता वाले समाज के निर्माण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने दादी, ताई, चाची समेत महिला निवासियों सहित गांव की महिलाओं के साथ विस्तृत चर्चा की। डा. शरणजीत कौर ने ग्रामीण महिलाओं से दहेज प्रथा खत्म करने, नशे की लत से निपटने और बुजुर्गों की भलाई करने समेत अन्य प्रमुख सामाजिक मुद्दों पर अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने, परिवार को गुणवत्तापूर्ण समय देने और युवाओं, वयस्कों और बुजुर्गों को परामर्श सेवाएं प्रदान करने जैसे व्यावहारिक समाधान सुझाए।


प्रारंभ में महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. शालिनी सिंह ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से सामाजिक मुद्दों पर खुद जागरूक होने और ग्रामीण समुदाय में इस बारे जागरूकता की अलख जगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम आयोजन में गांव के सरपंच जयभगवान मेहरा ने सहयोग दिया। इस दौरान ईश्वर शर्मा (सेवानिवृत्त, एमडीयू मनोविज्ञान), मुकेश और शोधार्थी दिव्या, खुशबू, सोनिया व ईशा सहित अन्य मौजूद रहे।