अग्रसेन भवन में इस्कॉन का जन्माष्टमी महोत्सव

अग्रसेन भवन में इस्कॉन का जन्माष्टमी महोत्सव

-कमलेश भारतीय
हिसार : स्थानीय अग्रसेन भवन में कल रात्रि इस्कॉन जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूरे हर्षोंउल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर  स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता,पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, मोक्षाश्रम की संचालिका प्रसिद्ध समाजसेवी पंकज संधीर, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल मुख्यातिथियों में शामिल रहे । सभी ने न केवल श्रीकृष्ण के चरण  पखारे बल्कि झूला भी झुलाया । सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी । इस्कॉन की ओर से हरे कृष्णा, हरे हरे की धुन अनेक बार गूंजी और पंडाल जय कन्हैयालाल की, इसके साथ गूंजता रहा । इस्कॉन से जुड़े बच्चो ने श्रीकृष्ण सहित सभी अवतारों की झांकियां प्रस्तुत कीं और बांसुरी बजाते कृष्ण के तो क्या ही कहने ! इस्कॉन इन दिनों डीएन काॅलेज के पास अपनी गतिविधिया़ चला रहा है और सावित्री जिंदल से इस्कॉन मंदिर बनवाने की मांग रखी है । 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विधानसभा चुनाव का साया भी देखने को माला, जब मंत्री डाॅ कमल गुप्ता व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को एकसाथ ही देखा गया । इस अवसर पर जगदीश जिंदल, ललित शर्मा, पूजा मित्तल, रश्मि, सुनीता व इस्कॉन के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे । कार्यक्रम देर रात तक चला।