प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचा इजरायली दल
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 16 जनवरी से हरियाणा के उन युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी, जिनका इजरायल में नौकरी करने का आवेदन स्वीकार हुआ है। इस सिलसिले में सोमवार को इजरायली दल ने यूआईईटी की विजिट कर ट्रेनिंग संबंधित व्यवस्था का जायजा लिया।
यूआईईटी के निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने इजरायली दल का स्वागत किया और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया।
यूआईईटी की वर्कशॉप में वर्कशॉप मैनेजर एवं इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के कंवीनर राजकुमार तथा को-कंवीनर डॉ. ईशा की देखरेख में नौकरी के लिए इजरायल जाने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्कशाप मैनेजर राजकुमार तथा को-कंवीनर डा. ईशा ने इजराइली दल को ट्रेनिंग कार्यक्रम का विस्तार से ब्यौरा देते हुए वर्कशाप में ट्रेनिंग के लिए बनाए गए अलग-अलग जगहों की विजिट करवाई। इजरायली दल में मार्गेरिटा, इजाक, इफात, एरिइल समेत अन्य सदस्य शामिल रहे। इजराइली दल के सदस्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की बारीकियों बारे जाना।