जनता का भाजपा से हिसाब मांगना वाजिबः रणसिंह मान

जनता का भाजपा से हिसाब मांगना वाजिबः रणसिंह मान

धरातल पर काम करने वाले को मौका देगी कांग्रेसः किसान नेता राजू मान

बाढड़ा, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान ने किसान कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के दौरान गोकल, रूदडौल, दगडौली, कांहड़ा, नीमड़ बडेसरा, चांदवास, किसकंधा, हंसावास कलां, हंसावास खुर्द गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान मान ने कहा कि हरियाणा की जनता का भाजपा सरकार से दस साल के कुशासन का हिसाब मांगना पूरी तरह से वाजिब है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में गठबंधन सरकार के दिये जख्म अभी भरे नहीं हैं जिसका हिसाब जनता विधानसभा चुनाव में गिन गिन लेगी।

मान ने कहा कि सरकार की पोर्टल नीति ने न केवल जनता की जेब ढीली करने का काम किया है, बल्कि उससे ज्यादा मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि परिवार के एक सदस्य को हर रोज थैला उठाकर घूमना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में बिजली और पानी की किल्लत होने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के चुप्पी साधने से अधिकारी बेपरवाह हैं।

इस मौके पर अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी तरह का रिस्क नहीं लेगी और धरातल पर काम करने वाले को चुनाव लड़ने वाले को मौका देगी। उन्होंने कहा कि अब गेंद जनता के पाले में है। जनता सर्वे में ऐसे व्यक्ति को आगे करे जो बाढड़ा को विकास की ऊंचाइयों तक ले जा सके और सबका सम्मान करे।

इस दौरान हवा सिंह, रोहताश प्रधान, पृथ्वी सिंह, अत्तर सिंह, रमेश, कुलदीप, साधुराम, गुलाब सिंह, पुरुषोत्तम स्वामी, शिवलाल शर्मा, धर्मपाल, प्रदीप समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।