वृक्षों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है: पुष्पेंद्र सिंगल
कहा, वन प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार
लुधियाना: भाजपा माधोपुरी मंडल के अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 119 वें जन्मदिवस के अवसर पर माधोपुरी मंडल में पौधारोपण किया गया जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल विशेष तौर से पहुंचे।
भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल ने कहा कि प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है। भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान भी इन्हीं वनों से हुआ है। प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन हैं। वृक्षों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है।
इस मौके पर भाजपा की सीनियर नेता संतोष कालड़ा, जिला प्रवक्ता पंकज जैन,प्रभारी अश्वनी बहल,बालकिशन तिवारी,अमित मित्तल,राजीवकालदा,विनीत बतरा,अतुल जैन,रमेश जैन,राजेश मागो आदि मौजूद थे।