आईटीआई प्राचार्य जिला युवा महोत्सव के प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर करवाए पंजीकरणः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

आईटीआई प्राचार्य जिला युवा महोत्सव के प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर करवाए पंजीकरणः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने 21 व 22 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जिला युवा महोत्सव के संदर्भ में सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों तथा जिला युवा समन्वयक अधिकारी को सभी प्रतिभागियों का माई भारत पोर्टल पर प्रतिदिन के हिसाब से पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने कहा है कि जिला युवा महोत्सव में कविता, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी विधाओं के लिए विषय निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त विधाओं के लिए विषय पंच प्रण निर्धारित किए गए हैं। पंच प्रण में शामिल पांच विषयों में विकसित भारत का संकल्प, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, हमारी एकता की ताकत तथा नागरिकों में एकता और कर्तव्य निर्वहन की भावना शामिल है। जिला युवा महोत्सव के प्रतिभागी इन विषयों में किसी भी एक विषय पर अपनी प्रस्तुति दे सकते है।