गणित मेले में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भाषण में जागृति, रंगोली में रियांशी व निबंध लेखन में प्रिया रही अव्वल

गणित मेले में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रोहतक, गिरीश सैनी। महान  गणितज्ञ डॉ श्रीनिवास रामानुजन् की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय राम नगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में कक्षा चौथी से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए गणित मेला आयोजित किया गया।

विद्यार्थियों ने रंगोली, रंग भरो, उल्टी गिनती, चार्ट मेकिंग, भाषण, कविता पाठ, निबंध लेखन व पहाड़े आदि प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में कुल 130 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिशु वर्ग में रंग भरो प्रतियोगिता में आर्यन, उल्टी गिनती में आल्या, रंगोली में रियांशी तथा पहाड़े में समर्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में रंगोली में दीपिका, पहाड़े में अनु प्रथम रही। चार्ट मेकिंग में पाखी, भाषण में जागृति,  कविता पाठ में रितिशा व निबंध लेखन में प्रिया ने प्रथम स्थान पाया।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुराग जैन, प्रबंधक हरीश वधवा, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुलाटी व प्राचार्या ममता भोला ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्नेह लता, हेमा परुथी, सुनीता गुगनानी, मीनू, सुमन बजाज, सुनीता मलिक, तृप्ता व प्रणव मौजूद रहे ।