जागृति लहर समाचार पत्र व न्यूज वेब चैनल ने मनाई अपनी 8वीं  वर्षगांठ    

शहीद बाबू लाभ सिंह व उनके साथी नरिंदर खन्ना जालंधर की कुर्बानी बेमिसाल: सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह

जागृति लहर समाचार पत्र व न्यूज वेब चैनल ने मनाई अपनी 8वीं  वर्षगांठ    

लुधियाना, 28 मई, 2022: तखत श्री पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से आजादी की जंग के दौरान शहीद बाबू लाभ सिंह व उनके साथी नरिंदर खन्ना जालंधर ने अपनी जान की कुर्बानी दी वह मिसाल बेमिसाल है तथा यह एक भाईचाारिक सांझ व न टूटने वाले संबंधों की गाथा है। आज उन्हें के बताये रास्ते पर चलकर जागृति लहर समाज की सेवा कर रहा है। । 

सिंह साहिब गुरू नानक  भवन लुधियाना  में अमर शहीद बाबू लाभ सिंह, नरिंद्र खन्ना जी की शहीदी को समर्पित अखबार और न्यूज वेबसाईट जागृति लहर के आठवें सालाना समारोह में विशेष मुखय मेहमान के तौर पर पहुंचे हुए थे व समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि   समाज में जागृति पैदा करने वाले वालों को अपनों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है। जब भी कोई संसार को व्यापक तौर पर जगाने का प्रयास करता है तो विरोध होता है। हालांकि यह विरोध यह भी दर्शाता है कि वह सही रास्ते पर है। यहां तक की एक मां जब बच्चे का जीवन बनाने के लिए उसे स्कूल भेजने के लिए सुबह उठाती है तो बच्चा मां द्वारा उसे उठाने का भी विरोध करने लगता है। यह आम जीवन में हम देखते है। इसलिए जहां हम संसार में जागृति करने का प्रयास करते है तो हमें विरोध का सामना करना पड़ता है लेकिन यह भी उतना ही सच है कि जगाने वालों को संसार याद करता है। यही काम आज मीडिया कर रहा है। इसमें उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद समाज के अच्छे लोगों का सहयोग उन्हें लगातार कुरीतियों के खिलाफ समाज में जागृति  की लहर चलाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। तथा उन्हें इस बात की खुशी है कि शहीद बाबू लाभ सिंह व शहीद नरिंदर खन्ना की शहादत को  समर्पित जागृति लहर के मीडिया साथी में जागृति पैदा करने के लिए दिन रात जुटे हुए है ताकि संसार के लोग जागृति हो। तथा वह अरदास करते है कि यह जागृति समाजिक व राजनीतिक के अलावा आत्मिक स्तर पर भी आए  ताकि समाज में मानव का आना सफल हो। देखने में चिराग किसी कोने में होता है लेकिन यह जरूर है कि वहां ठोकरें नहीं होती है तथा उस हिस्से में कुछ अदृश्य नहीं रहता है। 

इस अवसर पर  सिंह साहिब भाई रणजीत सिंह जी को संस्थान की ओर से मैन ऑफ यूनिवर्सल ब्रदरहुड एंड पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके साथ आईपीएस इकबाल सिंह गिल को मैन ऑफ ह्यूमिनिटी व मार्केट कमेटी लुधियाना के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा को गौ-सेवक अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

इससे पहले समारोह की शुरूआत तखत श्री पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिबभ्भाई रणजीत सिंह ने अरदास करके व चेयरमैन बवेजा, जिला अटार्नी पुनीत जगगी, परमिंदर मेहता, कृष्ण खरबंदा, मोहममद गुलाब, विजय धीर एडवोट इंटक प्रधान मोगा, डीएस बेदी, संत समाज से भगत संतोष शर्मा, बिट्टू साईं, नाथ अटवाल, अश्वनी भागी, एडवोकेट जेके कपिला, महिला कांग्रेस प्रधान मनीषा कपूर ने दीप प्रज्जवित करके  की। 

एमएलए अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि बदलते युग में मीडिया का अहम योगदान है तथा लोकतंत्र के चार स्तंभ में मीडिया का रोल अग्रणी है। एमएलए मदन लाल बगगा ने समारोह के आयोजनों को समाज में अच्छा काम करने वालों के सममान के इस प्रयास के लिए बधाई दी। 

संपादक गौतम जालंधरी ने कहा कि पद्मश्री विजय चोपड़ा व निदेशक अविनाश चोपड़ा द्वारा जागृति लहर डाट काम को लांच किया गया था। जागृति लहर उनकी सोच पर पहरा देते हुए समाज के ज्वलंत के मुद्दे को उठा रही है।

जिला कांग्रेस प्रधान अश्वनी शर्मा व केके बावा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को हमेशा निभाना चाहिए जो कि प्रिंट मीडिया के साथ साथ अब डिजिटल मीडिया भी बखूबी कर रहा है। 

समारोह में शहीद नरिंदर खन्ना जी के पौते एवं ख्संपादक गौतम जालंधरी, एमडी बलराज खन्ना व सलाहकार डा. इंद्रजीत ङ्क्षसह ढींगरा ने सिंह साहिबान व मेहमानों का समागम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि 2014 में शहीदों को समर्पित जागृति लहर का प्रकाशन शुरू किया गया था तथा वह हमेशा ही अपने बुजुर्गों व शहीदों के बताए मार्ग पर चलते रहेंगे।  

समारोह में एमएलए अशोक पराशर पप्पी, एमएलए मदन लाल बग्गा,  जसवंत सिंह छापा, जिला कांग्रेस प्रधान अश्वनी शर्मा, अशोक थापर, केके बावा, कृष्ण खरबंदा, रवि बाली, भाजपा ट्रेड सेल से हरकेश मित्तल, प्रवीण डंग,्र वीके खुल्लर,  जतिंदर खुराना, तरूण गोयल,  निर्मल कैड़ा,  मोहम्मद गुलाब, परमिंदर मेहता, अवतार सिंह लाडी, वीके खुल्लर, डीएस बेदी, अनिल शर्मा, अश्वनी भागी, रोहित बत्तरा, विजय धीर इंटक, राजेश मेहरा एडवोकेट, डा. नेहा ढींगरा, डा. रघबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, रेशम नत्त, अश्वनी वर्मा, दविंदर सिंह जौड़ा मोगा, प्रवीण कुमार शर्मा मोगा, एडवोकेट नितिन घंड, अशोक शर्मा जगदंबे, संदीप चडड़ा, मोहममद गुलाब, एमडी गजराज, हरी राम गर्ग, अवतार सिंह, कुमार शिवम, हीरा लाल गोयल, हरकेश  मित्तल, तजिंदर भूपी, अवार सिंह लाडी, जगदीप पाल, विजय मौर्या, रितेश राजा, राकेश विग, विशाल गुलाटी, अरूण बहल,  सीता राम शंकर,  बन्नू बहल ,   नरिंदर कक्कड़, करण भुट्टर, सुरजीत मान, विनित पाल मोंगा, इंद्रप्रीत सिंह खुराना,्र जतिंदर खुराना एडवोकेट, पंडित सौरव शर्मा, कुमार संजीव, इशान शर्मा, अशीष थापर, डिप्टी कपूर, सतीश गर्ग, जतिन गर्ग, शेरू कपूर, सिदार्थ जिंदल, श्रवण गोयल, सुनील मैनी, लव मैनी, अमित अरोड़ा, जोनी महेंद्रू, अंजू मौर्या, संजय गुप्ता बाला जी, भगत संतोष शर्मा, मोनू शर्मा, अश्वनी भागी, अनिल जसरा, विजय शर्मा, बिट्टू साईं जी, नाथ अटवाल, हनी वालिया, रवि अरोड़ा, राजेश अटवाल, रोहित बत्तरा,ख् अनिल जैन लक्की, कुंवर ओंकार सिंह नरूला, डा साहिल साबीर, जस्सी सिंगर, सरबजीत सिह विरदी, अमरजीत सिंह,  राजिंदर सिंह लवली, विकास छाबड़ा मेहंदी, अशोक कपूर, संजय गुप्ता हेल्प फाउंडेशन, विनित गुप्ता काका, निर्मल, पारस दानिया, अनिल पासी, जरनैल भट्टी, राजिंदर अरोड़ा, सुङ्क्षरदर अरोड़ा सोनी, गोरा, शिव गोयल, मनीषा कपूर, भानू कपूर, सुनील तांगड़ी, रोहित डंग, प्रवीण डंग, अतुल कपूर, गौरव महेंद्रू, विवेक ढल्ल, अमित कुमार, भरत मुंजाल, सुखदेव सिंह, बंटी अरोड़ा, प्रिंस शर्मा, अरूण कुमार, नीलकमल शर्मा, संजय सूद, शिव ख्गोयल,  जोगिंदर पाल, एपी जैन, मनु चावला, चेतन चावला, हरीश बांबा,  उपेंद्र सिंह, मनीषा, गगनदीप, तरसेम लाल, डा. सुखविंदर सिंह एकनूर, अमरजीत, डा. रितिक चावला, प्रदीप चोपड़ा, बलजीत सिंह पाला मठाडू, भरत कुमार, सागर, हनी जैदका, मनी जैदका, सुनीत नंदा मोगा, सुधीर जैन भाविप, हरदीप कौर, अमरनाथ शर्मा, वनाक्षी, अजय पाल, अमरजीत सिंह, मीनू, रितू, अमनदीप, वंदना शर्मा  आदि उपस्थित थे।