इंटर कॉलेज जूडो में जाट कॉलेज प्रथम

इंटर कॉलेज जूडो में जाट कॉलेज प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के जूडो खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता खिलाडियों को जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बधाई दी है। 

प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जूडो आत्मरक्षा की एक ऐसी विधा है जिसमें सांस पर नियंत्रण, अनुशासन तथा एकाग्रता द्वारा दांव-पेंच स्टाइल तथा विरोधी को आघात पहुंचाने की कला सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि जूडो न सिर्फ आत्मरक्षा के लिए बल्कि करियर विकल्प भी चुना जा सकता है। इस दौरान डॉ. रामिंद्र हुड्डा, सुंदर सिंह दिमाना, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. राम सहित प्राध्यापक एवं विजेता खिलाड़ी मौजूद रहे।