जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने ली रक्तदान व अंगदान करने की शपथ
रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रक्तदान व अंगदान करने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।
प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने कहा कि विद्यार्थी समाज के लिए छोटे-छोटे सकारात्मक कार्य कर बहुत बड़ी राष्ट्र सेवा कर सकते हैं। उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दान किया गया रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है।
इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. शमशेर धनखड़, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. शमशेर तोगडिय़ा सहित सभी एनएसएस वालिंटियर्स मौजूद रहे।