जवान, किसान और खिलाड़ी-तीनों का नाश कर दिया: अभय चौटाला
-कमलेश भारतीय
भाजपा ने न केवल जवानों बल्कि किसानों और खिलाड़ियों का नाश कर दिया । फिर इनके नेता अमित शाह कैसे हरियाणा में कहते फिर रहे थे कि हरियाणा का गौरव हैं -जवान, किसान और खिलाड़ी ! कथनी और करनी में इतना फर्क क्यों?
यह कहना है इनेलो के प्रमुख नेता व कुरूक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी अभय चौटाला का ! उन्होंने कहा कि सात प्रत्याशी हमारी पार्टी के थे जबकि तीन प्रत्याशियों के साथ गठबंधन था, इस तरह हम दस की दस सीटों पर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। कुरूक्षेत्र से मेरी सीधी टक्कर है और सुनयना ने भी हिसार में खूब संघर्ष दिखाया है ।
-भितरघात का डर तो नहीं?
-बिल्कुल नहीं क्योंकि भितरघात का डर उन पार्टियों को होता है, जो अनुशासित नहीं होतीं। हमारी पार्टी में पूर्ण अनुशासन है।
-हरियाणा सरकार संकट में है। फिर भी चल रही है । कैसे ?
-भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से चल रही है हरियाणा सरकार !
-कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मा़ग की है ।
-इसका फायदा भी भाजपा को ही मिलेगा । इसे गिराया जाना ही सही हल है ।
-चौ रणजीत चौटाला ने मीडिया के सामने कहा कि इनेलो-जजपा का कोई भविष्य नहीं । आपको क्या कहना है ?
-वे मेरे आदरणीय हैं लेकिन अपने राजनीतिक भविष्य का ख्याल करें, हमारी चिंता न करें !