जाह्नवी मिस फ्रेशर और नितिन मिस्टर फ्रेशर बने

जाह्नवी मिस फ्रेशर और नितिन मिस्टर फ्रेशर बने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फोरेंसिक साइंस विभाग में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा एमएससी फोरेंसिक साइंस में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

फोरेंसिक साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. नीलकमल ने फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में कड़ी मेहनत करने, कभी हार न मानने और सफलता के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। प्राध्यापक डॉ. राजविंदर और डॉ. सपना शर्मा ने भी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में नियम और अनुशासन के महत्व पर भी चर्चा की। इस दौरान डॉ. नीलकमल, डॉ. राजविंदर सिंह और डॉ. सपना शर्मा, शोधार्थी- रवि, पारुल, निशा वर्मा, ज्योत्सना, अरुण, रुचिका और प्रिया और एमएससी फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थी मौजूद रहे। पलक और तन्नू ने कार्यक्रम संचालन किया। जाह्नवी को मिस फ्रेशर और नितिन कुमार को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया।