पत्रकारिता, समाजसेवा और मिसेज हरियाणा एक साथ: प्रिया असीजा 

हरियाणा के भिवानी की मूल निवासी प्रिया असीजा न केवल पत्रकारिता में सक्रिय है बल्कि मिसेज हरियाणा भी बन चुकी हैं और समाजसेवा में भी सक्रिय हैं । 'भिवानी हलचल' सिटी न्यूज चैनल की पिछले बारह वर्षों से न्यूज एंकर व रिपोर्टर प्रिया असीजा समाजसेवा में भी बराबर सक्रिय हैं , खासतौर पर महिलाओं व किशोरियों के लिये ! 

पत्रकारिता, समाजसेवा और मिसेज हरियाणा एक साथ: प्रिया असीजा 

-कमलेश भारतीय 
हरियाणा के भिवानी की मूल निवासी प्रिया असीजा न केवल पत्रकारिता में सक्रिय है बल्कि मिसेज हरियाणा भी बन चुकी हैं और समाजसेवा में भी सक्रिय हैं । 'भिवानी हलचल' सिटी न्यूज चैनल की पिछले बारह वर्षों से न्यूज एंकर व रिपोर्टर प्रिया असीजा समाजसेवा में भी बराबर सक्रिय हैं , खासतौर पर महिलाओं व किशोरियों के लिये ! 


-शिक्षा कहां और कितनी ?
-प्रारम्भिक शिक्षा हल्वासिया विद्या विहार , पब्लिक स्कूल बाल भवन व जगदीश पुत्री पाठशाला में हुई । ग्रेजुएशन आदर्श महिला महाविद्यालय में ! दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग तो चंडीगढ़ में रेडियो जाॅकी कोर्स ! बाद में एमबीए भी की ।
- जाॅब ?
-हरियाणा फॉयल, नोएडा की कम्पनी में कंसल्टेंट, भिवानी के एक स्कूल में काउंसलर और पिछले बारह साल से भिवानी हलचल में एंकर-रिपोर्टर व मेकअप आर्टिस्ट तो है ही ! 
-काॅलेज में क्या गतिविधियां रहीं ? 
- शुरू के साल बहुत शर्मीली सी रही । फिर हरियाणवी डांस और यूथ फेस्टिवल में भागीदारी । 
-कोई पुरस्कार ?
-यूनिवर्सिटी कलर ! दूरदर्शन पर भी हरियाणवी डांस ! 
-कैसा है यह पत्रकारिता का सफर ?
-सब बिकाऊ जैसा ! सबको अपने अपने खर्च निकालने हैं । कोई मर्यादा नहीं ! महाभारत जैसे सब कुछ ! 
-कोई आईकाॅन ?
मेरी स्वर्गीय मां और अब मेरी खुद को जिंदगी से सीखती हूं! 
-परिवार ?
-सिंगल पेरेंट मदर हूं ! एक बेटा है-कुशाग्र।
-क्या स्थिति है आपकी नजर में सिंगल पेरेंट मदर की ? 
-समाज बहुत अच्छी नजर नहीं रखता । अकेली देखकर हर कोई सहारे के लिए अपना कंधा देने को हाजिर ! 
-मिसेज हरियाणा कब बनीं ?
-सन् 2018 में ! 
-क्या लक्ष्य ? 
-महिलाओं व किशोरियों के लिए ढंग से काम करते राजनीति में नाम कमाने का इरादा !