पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने किया तमसो मा ज्योतिर्गमय का संदेश बुलंद
रोहतक, गिरीश सैनी। तमसो मा ज्योतिर्गमय (अंधेरे से उजाले की ओर) के संदेश को बुलंद करते हुए एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दीप पर्व उत्सव मनाया गया।
माटी के दीये प्रज्ज्वलित कर प्रकाशमयी दीपावली विभाग में मनाई गई। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने अध्यक्षीय भाषण में दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीपावली पर्व के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विद्या का दीप अज्ञान के अंधेरे को दूर करता है। प्राध्यापक डॉ. नवीन कुमार ने पूरे भारत में अलग-अलग धर्म-संप्रदाय-समाज द्वारा दीप पर्व को अलग-अलग तरीके से मनाने बारे बताकर समावेशी देश की महत्ता बताई।
प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने दीप पर्व की शुभकामनाएं देते हुए दो मधुर गीत गाए। शोधार्थी प्रिया ने- है अंधेरा मगर दीया जलाना कहां मना है काव्य प्रस्तुति दी। छात्र राकेश तथा छात्रा निशा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। मंच संचालन विद्यार्थी मोनिका तथा वंश ने किया। विद्यार्थियों ने गीत-संगीत, नृत्य से दीप पर्व को शानदार बनाया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने ग्रीन दीपावली का संकल्प भी लिया।