पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने लिखे मतदाता जागरूकता संबंधित प्रेरक नारे
रोहतक, गिरीश सैनी। चुनाव आयोग के स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत वीरवार को एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नारा लेखन इवेंट आयोजित किया गया।
एमडीयू के स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमए प्रीवियस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक नारा लेखन में शिरकत की। उन्होंने बताया कि अन्य शैक्षणिक विभागों के माइनर कोर्स-इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म के विद्यार्थियों ने भी नारा लेखन का टास्क दिया। सुनित मुखर्जी ने बताया कि विद्यार्थियों ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने तथा मतदाता जागरूकता संबंधित प्रेरक नारे लिखे।
विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मतदान हमारा अधिकार, इससे बनती हमारी सरकार, सब लोग करें मतदान, क्योंकि संविधान ने दिया है हमें ये वरदान, जन-जन का त्यौहार, हमारा वोट हमारा अधिकार, वोट नहीं दोगे तो लोकतंत्र कैसे संभालोगे, वोट-वायस ऑफ द इलेक्ट्रोड आदि सरीखे नारों से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति दी तथा मतदाता जागरूकता धर्म निभाया।