पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। यूनियन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, प्रदेश महासचिव इंद्रवेश तथा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स(इंडिया) के पूर्व सचिव सोमनाथ शर्मा व यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अजय मल्होत्रा व लोकेश जैन ने बताया कि एक अक्टूबर को रोहतक में आयोजित यूनियन के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा गया था। इसमें मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन राशि 20 हजार रुपये किए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की बीमा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किए जाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मुफ्त बस यात्रा सुविधा 4 हजार किलोमीटर से बढ़ाकर 6 हजार किलोमीटर किए जाने तथा पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी।

पत्रकार नेताओं ने कहा कि यूनियन पिछले कई सालों से पेंशन राशि में बढ़ौतरी किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत थी। उपरोक्त मामले में कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महानिदेशक सूचना विभाग डॉ अमित अग्रवाल से मिलकर पेंशन बढ़ौतरी की मांग कर चुकी थी। यूनियन नेताओं ने बताया कि यूनियन जल्दी ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेगी और अन्य मांगों को जल्दी पूरा किए जाने की मांग करेगी। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री ने यूनियन के अधिवेशन में यह भी घोषणा की थी कि अधिकारियों से बातचीत करके जल्दी ही पत्रकारों की अन्य जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।