पोस्टर मेकिंग में ज्योति ने मारी बाजी
रोहतक, गिरीश सैनी। एड्स डे को मौके पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की वाईआरसी इकाई द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग व नेल आर्ट प्रतियोगिता में वाईआरसी वॉलिंटियर्स सहित अन्य छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें एड्स रोगियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सतत प्रयास करने होंगे। प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, शिवानी दूसरे व पायल तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान वाईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, डॉ अंशु, डॉ अनीता गुलिया आदि मौजूद रहे।