कुछ पुरानी फिल्में और अपने अधूरे प्रोजेक्ट पर काम से लगा रखा है दिल : राजू मान
हरियाणा के कलाकार व फिल्म पटकथा लेखक राजू मान के साथ कमलेश भारतीय की मुलाक़ात
-कमलेश भारतीय
हरियाणा के पुराने कलाकार व फिल्म पटकथा लेखक राजू मान का कहना है कि कोरोना के संकट में कुछ पुरानी फिल्में देख कर तो कुछ अपने लेखन के पुराने प्रोजेक्ट पूरे कर रहा हूं । मूल रूप से बहादुरगढ़ के निकट गांव लोवा कलां निवासी हैं और ग्रेजुएशन रोहतक के जाट काॅलेज से की । लखनऊ लाॅ करने गये लेकिन दो साल बाद अधूरी छोड़ कर आ गये । आजकल दिल्ली ठिकाना बनाए हुए हैं ।
-हरियाणवी फिल्मों से कब जुड़े ?
-पहली फिल्म थी मेरी हरियाणा की सबसे हिट फिल्म चंद्रावल । इसमें विलेन का रोल है । फिर तो लगभग चालीस फिल्मों में आया । चंद्रावल से लखमीचंद तक ।
-कैसे जुड़े लखमीचंद से ?
-बहुत रोचक । मुम्बई गया हुआ था । यशपाल भाई को फोन किया कि मिलने का मन है । जहां डबिंग कर रहे थे वहीं बुला लिया । कहने लगे एक नाटक नट सम्राट पर फिल्म बनानी है । इसे नाना पाटेकर मंचित भी कर चुके ।जो कहानी या आइडिया बताया तो मैंने कहा कि यदि ऐसा ही है तो लखमीचंद की बाॅयोपिक बना लो न । सुनाई कहानी । एकदम उछल पड़े और ग्यारह हजार रुपये साइनिंग अमाउंट देते कहा कि कहानी लिखो आप । बस । ऐसा हुआ पहली ही मुलाकात में । फिर तीन साल तक रिसर्च । लखमीचंद के गांव व परिवारजनों से भी मिला । यशपाल शर्मा का भी पटकथा में काफी सहयोग है ।
-इससे पहले किसी फिल्म की पटकथा पर पुरस्कार मिला ?
-जर, जोरू और ज़मीन की पटकथा पर श्रेष्ठ लेखक पुरस्कार मिला । कितनी ही फिल्मों के गीत भी लिखे हैं । लखमीचंद में मेरे लिखे दो गीत भी शामिल हैं
-कोई रोल भी किया है ?
-जी । मैंने और रवि चौहान ने गांव के दकियानूसी बुजुर्गों का रोल किया है । जो तिरछी नजरों से महिलाओं को देखते भी हैं और उनकी बातों पर बुरा भला भी बोलते हैं । यानी दोहरा चरित्र जीते हैं ।
- कौन कौन सी फिल्में कोरोना के लाॅकडाउन के बीच देख रहे हो ?
-पुरानी क्लासिक फिल्म वक्त । हरियाणवी फिल्म म्हारी धरती , म्हारी मा । मुझे पसंद है ।
- प्रिय एक्टर कौन ?
-दिलीप कुमार व यशपाल शर्मा ।
-हरियाणवी फिल्मों की कौन सी कलाकार पसंद ?
-सुमित्रा हुड्डा और मेघना मलिक और उषा शर्मा जो अच्छी डांसर भी हैं ।
-कौन से परफाॅर्मर हरियाणा के इन दिनों ?
- सबसे ज्यादा जिसे जाना जाते है सपना चौधरी, जगबीर राठी , अजय हुड्डा, रामकेश और केडी/एमडी ।
-आप अपना कौन सा गाना हिट मानते हो ?
-दादा पोता और लाडो रानी । धाकड़ छोरा वीडियो में उत्तर कुमार के पिता के रोल में चर्चित हूं । दो भजन हैं मेरे लोकप्रिय-माटी जुल्म करे और ओम सुखम देहि ।
-हरियाणा सरकार की फिल्म नीति से कुछ कल्याण होगा?
-उम्मीद कम । सतीश कौशिक अध्यक्ष हैं तो क्या उम्मीद? जिसने सारी उम्र पलट कर हरियाणा की ओर नहीं देखा वे अब अध्यक्ष हैं । इसी प्रकार गीता जयंती का तीन हजार करोड़ रुपये के बजट से भी हरियाणवी कलाकारों को कम और अन्य राज्यों के कलाकारों का कल्याण ज्यादा हो रहा है । असली हरियाणवी कलाकार फिल्म नीति और गीता जयंती के कल्याण से वंचित ही रह रहे हैं ।
-इन दिनों क्या कर रहे हैं ?
-दिल बंजारा वेबसीरीज बना रहा हूं । टाइटल सांग में यशपाल शर्मा भी हैं । हौंसला हिंदी फिल्म में पटकथा लेखक हूं । हरियाणवी संस्कृति वाला भाग लिख रहा हूं ।
-सबसे बड़ा पुरस्कार?
-पुरस्कार बहुत मिले। सबसे बड़ा पुरस्कार शान ए हरियाणा को मानता हूं । बाकी बड़ा पुरस्कार दर्शकों का प्यार ।