कमलेश भारतीय को मिलेगा लघुकथा रत्न सम्मान
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व नभछोर के स्तंभकार कमलेश भारतीय को इंडिया नेटबुक्स की ओर से लघुकथा रत्न सम्मान देने की घोषणा की गयी है । इंडिया नेटबुक्स के संचालक डाॅ संजीव कुमार ने यह जानकारी देते बताया कि इस चयन समिति में प्रसिद्ध लेखिका ममता कालिया , डाॅ प्रेम जनमेजय, मनोरमा , लालित्य ललित और राजीव कुमार शामिल रहे । शिखर सम्मान प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल व प्रताप सहगल को दिया जायेगा जबकि जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज पूर्व संपादक राहुल देव , फारूक आफरीदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित किया जायेगा । लघुकथा के क्षेत्र में कमलेश भारतीय , सुभाष नीरव , बलराम अग्रवाल , अंजू खरबंदा आदि को सम्मान प्रदान किये जायेंगे । ये सम्मान 12 मार्च को नोएडा के क्लार्क प्लाजा में प्रदान किये जायेंगे ।