कमलेश भारतीय को पंजाब कला साहित्य अकादमी 28 नवम्बर को देगी सम्मान

कमलेश भारतीय को पंजाब कला साहित्य अकादमी  28 नवम्बर को देगी सम्मान
कमलेश भारतीय।

हिसार : हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व नभछोर के स्तम्भकार कमलेश भारतीय को जालंधर की पंजाब कला साहित्य अकादमी की ओर से 28 नवम्बर को अकादमी का सर्वोच्च अकादमी सम्मान प्रदान करेगी । इस बात की सूचना पंकस के अध्यक्ष व अजीत समाचार के साहित्य संपादक सिमर सदोष ने एक रजिस्टर्ड पत्र में दी । उन्होंने बताया कि आपको अकादमी अवार्ड से नवाजा जायेगा । यह समारोह के के सहगल मेमोरियल हाॅल में प्रातः ग्यारह बजे होगा । 
अब तक कमलेश भारतीय की तेरह साहित्यिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें पांच लघुकथा संग्रह तो बात कथा संग्रह हैं । देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों की इंटरव्यूज पर आधारित पुस्तक यादों की धरोहर खूब चर्चित रही तो कथा संग्रह एक संवाददाता की डायरी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पुरस्कृत किया था । हरियाणा साहित्य  अकादमी की ओर से सन् 2010 में लाला देशबंधु गुप्त पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया तो हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने भी श्रेष्ठ ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार दिया । इनके पहले कथा संग्रह महक से ऊपर को पंजाब भाषा विभाग ने सर्वोत्तम कथा कृति का सम्मान दिया सन् 1985 में । इस प्रकार अब तक अनेक पुरस्कार/सम्मान श्री भारतीय को  मिल चुके हैं ।