हिसार की उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी को यों ही नहीं मिल गया इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार 

हिसार की उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी को यों ही नहीं मिल गया इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार 
हिसार की उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी।

-कमलेश भारतीय 
हिसार की उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी को यों ही नहीं मिल गया -इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार । इसके पीछे उनके नये नये आइडियाज और योजनाएं हैं महिलाओं के लिए । वे चाहे करनाल रहीं या फिर केद्र या आजकल हिसार उन्होंने हर जगह । महिलाओं के लिए नयी योजनाएं बनाईं जो व्यावहारिक भी रहीं और सराही भी गयीं । करनाल में उन्होंने नर्सिंग मदर्ज के लिए योजना बनाई तो कैथल में काॅलेज जाने वाली छात्राओं के लिए विद्या वाहिनी बस शुरू करवाई ताकि उन्हें किसी तरह भी दिक्कत न आए अपने काॅलेज तक शिक्षा प्राप्त करने की । यह विद्या वाहिनी अभी तक चल रही है । कैथल में ही ग्रामीण महिलाओं के लिए महिला दिवस पर फिल्म फेस्टिवल शुरू किया जो हिसार में पिछले वर्ष आयोजित किया सनसिटी में । इसमें वही फिल्में दिखाई गयीं जिनसे महिलाओं को प्रेरणा मिल सके । यह पूरे एक सप्ताह तक चला ।

हिसार आईं तो अपने मिशन को आगे बढ़ाती गयीं । यहा आप जब सेक्रेटेरियट जाते हैं तो वहां एक स्टाॅल आपका ध्यान खींचे बिना नहीं रहता । इसका नाम है -हुनर । यानी महिलाओं के हुनर से बनाये सामान की बिक्री ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके । यही नहीं इसके साथ मिशन चहक चलाया जिसके लिए पहले ही इन्हें सम्मानित किया जा चुका राज्यपाल द्वारा । इसीलिए कहा कि यों ही नहीं मिल गया डाॅ प्रियंका सोनी को इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार । वे हिसार के पर्यटन व प्राचीन धरोहरों को संभालने की योजना पर भी काम कर रही हैं । वे सचमुच एम बी बी एस डाक्टर पहले बनीः और बाद में आईएएस । इसलिए चाहे व्यक्ति का रोग हो या समाज का , वे इसे पहचान कर उपचार करने के लिए जुट जाती हैं ।

डाॅ प्रियंका सोनी को  इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार मिलने पर हार्दिक शुभकामनायें ।