फिल्म और क्रिकेट के कैसे दिन?
-कमलेश भारतीय
फिल्म औल क्रिकेट के कोरोना काल में कैसे कैसे दिन आ गये । फिल्म और टी वी चैनल पर काम करने वाले एक्टर्ज ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली । बेशक सुशांत सिंह राजपूत का मामला बेहद संवेदनशील है और रहस्यमयी हो गया है । इसलिए मामला इतना तूल पकड़ गया कि महाराष्ट्र, बिहार पुलिस और सीबीआई तीनों उलझ गयी हैं । राजनीति भी आ गयी है । बिहार के राजनेता और एक्टर्ज सब सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की पुकार कर रहे हैं । रोज़ नये नये रहस्य और लोग आ रहे हैं । सवाल उठ रहे हैं । जवाब कोई नहीं । जैसे मीडिया ट्रायल ।लगता है एक दिन मीडिया सज़ा भी सुना देगा । खैर ।
इधर क्रिकेट पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी । पुराने क्रिकेटर व यूपी के मंत्री चेतन चौहान कोरोना के चलते मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस लेकर विदा हुए । चेतन चौहान सांसद भी रहे । ऐसे क्रिकेटर और ओपनर के रूप में जाने जाते हैं जो सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए । शतक का अंतिम रन लेते समय घबरा जाते थे । क्रिकेट को दीं उनकी सेवायें याद रहेंगीं । पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना दोनों पने क्रिकेट को एक ही दिन यानी पंद्रह अगस्त को अलविदा कह दिया । धोनी के पीछे आलोचक बुरी तरह हाथ धोकर पड़े थे और सम्मान पूर्वक विदाई लेना ही श्रेयस्कार समझा । हाॅकी खिलाड़ी मनदीप सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं । दुआ है कि स्वस्थ होकर मैदान में लौटें । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब प्रणब मुखर्जी भी अस्पताल में कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं । देश में वैसे भी कोरोना पैर पसारता जा रहा है और हमें आत्मनिर्भर रहना है । इस फार पंद्रह अगस्त को कोरोना योद्धाओं को ही सम्मानित किया गया । जय हो ।