कमलेश भारतीय के कथा संग्रह का विमोचन
हिसार : प्रसिद्ध कथाकार व हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय के नये कथा संग्रह 'सूनी मांग का गीत' का विमोचन मोक्षाश्रम की संचालिका व प्रसिद्ध समाजसेवी पंकज संधीर व उनके पति प्रसिद्ध अधिवक्ता व सर्वोदय भवन के संरक्षक पी के संधीर ने अपने निवास पर किया । संधीर ने कहा कि मैं भारतीय की कहानियां पढ़ती हूँ और इन कहानियों की रवानगी और विषय सामाजिक होते हैं । इसी प्रकार संधीर ने कहा कि वे भी भारतीय के हर संग्रह को पढ़ते हैं और इनकी कहानियाँ हमें झकझोर कर रख देती हैं ।
यह भारतीय की सत्रहवीं कृति है और इनका यह आठवां कथा संग्रह है जबकि पांच लघुकथा संग्रह हैं और इंटरव्यूज पर आधारित पुस्तक 'यादों की धरोहर' के तीन संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। भारतीय के कथा संग्रह 'एक संवाददाता की डायरी' को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में पचास हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया था । इनका एक कथा संग्रह नेपाली में तो एक लघुकथा संग्रह पंजाबी में अनुवादित हो चुका है । इसी तरह अनेक पुरस्कार भी मिले हैं ।
-रश्मि।