खन्ना पुलिस ने अंतरराज्यीय जाली करंसी नोट गिरोह का पर्दाफाश
खन्ना पुलिस ने अंतरराज्यीय जाली करंसी नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख 5 ,हजार की कीमत की जाली करंसी पकडने का दावा किया।
खन्ना, 19 अप्रैल, 2023: खन्ना पुलिस ने अंतरराज्यीय जाली करंसी नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख 5 ,हजार की कीमत की जाली करंसी पकडने का दावा किया।चारों कथित अभियुक्त की पहचान कमलजीत सिंह व हनी भारद्वाज निवासी समराला व माछीवाड़ा एरिया तथा मनोज उर्फ विजय व मदन लाल निवासी राजस्थान के रूप मे हुई है।
पत्रकारो से बात करते हुए एसएसपी।खन्ना अमनीत कौंडल ने दावा किया कि एक गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों कमल जीत सिंह और हनी भारद्वाज जोकि समराला और माछीवाड़ा एरिया के निवासी है को चैकिंग के लिए रोका तो कमलजीत के पास से 500-500 रूपए की जाली करंसी मिली जबकि हनी भारद्वाज के पास से 200-200 रूपए की जलीस करंसी मिली ,जिसकी कुल राशि 16,700 रूपए की बताई जा रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी खन्ना ने बताया कि दोनो कथित अभियुक्तों ने तफ्तीश के दौरान बताया कि यह जाली करंसी वह राजस्थान के मनोज उर्फ विजय से लाते थे।जिस पर खन्ना पुलिस ने 15 अप्रैल 2023 को विजय के विरुद्ध मामला दर्ज कर और माननीय कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के वारंट हासिल कर विजय और उसके एक अन्य साथी मदन लाल को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आगे दावा करते हुए बताया कि मौके पर दोनों कथित अभियुक्त से 14,20,000 रूपए के अलावा जाली करंसी छापने के सामान,कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामान भी बरामद किया।
पत्रकार वार्ता मे पुलिस ने दावा किया कि अभियुक्तों से जारी पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावनाएं हैं।
पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर चारों अभियुक्त को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।