खाटू श्याम निशान यात्रा आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। खाटू श्याम निशान यात्रा स्थानीय माता दरवाजा स्थित शीतला माता मंदिर से शुरू होकर बाबरा मोहल्ला, गुलाब रेवाड़ी चौक, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड, झज्जर रोड होते हुए पीपल वाली गली स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची।
जूना अखाड़ा के उप आचार्य महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराज, रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा, समाजसेवी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने धर्म की झंडी दिखाकर इस निशान यात्रा को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया।
इस दौरान हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान विपिन जैन, अरुण गांधरवाल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, विकास सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।