समाचार विश्लेषण/खेलो हरियाणा खेलो राज्यसभा चुनाव खेलो
-कमलेश भारतीय
खेलो इंडिया खेलो नहीं । खेलो हरियाणा खेलो राज्यसभा चुनाव खेलो और दम लगा के खेलो । यह नारा है दस जून तक । खेल दिन-प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है । भाजपा जजपा ने गेम चल दी है कार्तिकेय शर्मा को तीसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान मे उतार कर खेल को संघर्षपूर्ण व रोमांचक बना देने में कोई कसर नहीं छोड़ी । इधर कांग्रेस ने अपने 27 विधायकों को रायपुर पर्यटन पर भेज दिया है । यह पर्यटन गुजरात के समय से खूब चल निकला है । हर चुनाव में मुफ्त का पर्यटन पैकेज । वाह । कितने मजे । अभी तो भाजपा के विधायक खुले घूम रहे हैं , एक दो दिन में इन्हें भी पर्यटन करवाने भेजा जा सकता है । इतना अहंकार भी किस काम का ? हमारे विधायक शेरों की तरह खुले घूम रहे हैं । इतनी छूट न दो अध्यक्ष जी । यह जो इंसान का मन है न जाने कब डोल जाये , कोई नहीं जानता ।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सवाल कर रहे हैं अभय चौटाला और निर्दलीय बलराज कुंडू से कि आपका स्टैंड क्या है ? यदि आप भाजपा जजपा सरकार के विरूद्ध हो तो कांग्रेस का साथ दीजिए । पर इतना सरल नहीं है कुछ भी अगर मान लीजिए । यह बहुत कठिन डगर होती जा रही है । अभी तो आपके कुलदीप बिश्नोई , किरण चौधरी और चिरंजीव राय को बैठक में शामिल होना है । उनसे तो स्टैंड पूछ लीजिए कि आप अपनी मां जैसी पार्टी कांग्रेस का साथ दोगे या नहीं ? चिरंजीव जन्मदिन मनाने के बाद रायपुर जायेंगे ? यह भी एक प्रश्न है । किरण चौधरी क्या रूख अपनायेंगीं? कुलदीप बिश्नोई रूठे रहेंगे ? ये बहुत सारे सवाल हैं । सेंध तो कहीं भी लग सकती है और कोई भी पार्टी से नाराज होकर अलग फैसला ले सकता है । इसके बावजूद कांग्रेस के नये प्रधान को जीत कर राज्यसभा सीट सोनिया गांधी की झोली में डालना बहुत जरूरी है । देखो , ऊंट किस करवट बैठता है ...
तब तक खेलो हरियाणा खेलो ...
-*पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।