मनुष्यता पर जो संकट है उसकी गहन पड़ताल करता है ‘कीर्तिगान’
पत्रकारिता जगत के भीतरी सत्ता-संघर्ष और संवेदनशील मानवीय मसलों पर उसकी व्यावसायिक निष्ठुरता से रू-ब-रू कराता है चंदन पांडेय का नया उपन्यास
नई दिल्ली। आप पहले जिंदगी के साथ खेलते हैं फिर वह आपके साथ खेलना शुरू करती है, जितना बड़ा खेल आपने उसके साथ खेला होता है, जिंदगी उतना ही बड़ा नजीर बनाकर आपको दुनिया के सामने पेश करती है। यही मुझे इस उपन्यास के जरिये दुनिया के सामने रेखांकित करना था। यह बात कही लेखक चन्दन पांडेय ने जो अपने नए उपन्यास कीर्तिगान पर राधाकृष्ण प्रकाशन के कमीशनिंग एडिटर धर्मेन्द्र सुशांत से बात कर थे। राजकमल प्रकाशन एवं कुंजुम बुक्स के सयुक्त तत्वावधान आयोजित इस पुस्तक परिचर्चा का आयोजन बुधवार शाम ग्रेटर कैलाश 2 स्थित कुंजुम बुकस्टोर में किया गया।
कीर्तिगान उपन्यास लिखने की प्रेरणा कैसे मिली इस सवाल पर बोलते हुए लेखक चन्दन पांडेय ने कहा कि ‘इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मुझे इडा बी विल की पुस्तक रेड रिकॉर्ड से मिली, जो 1894 में अमेरिका में हुई मॉब लिंचिंग पर आधारित है यह अमेरिका का वह समय था जब लोग मॉब लिंचिंग देखने के लिए छुट्टियाँ लिया करते थे और अपने बच्चों को कन्धों पर उठाकर मॉब लिंचिंग दिखाने ले जाते थे. उस समय लाखों लोग मॉब लिंचिंग से मारे गये थे। मॉब लीन्चर के हौसले इतने बुलंद हुआ करते थे कि वे लेखक विल को पत्र लिखकर कहते थे की बचा सकती हो तो बचा लो इन लोगों को नहीं तो अपने आप को’।
राधाकृष्ण प्रकाशन के कमीशनिंग एडिटर धर्मेन्द्र सुशांत ने कहा कि कीर्तिगान मनुष्यता पर जो संकट है उसकी गहन पड़ताल करता है। यह एक ऐसा उपन्यास है जिसमें चिंता,डर विचलन और दिल दहलाने वाले तत्व हैं। भीड़ और उसकी मानसिकता को अच्छी तरह बयाँ करता है यह उपन्यास।