पोस्टर मेकिंग में कृतिका, स्लोगन राइटिंग में पूजा ने बाजी मारी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बुधवार को आसन्न योग दिवस के दृष्टिगत पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में यूटीडी व संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपने सृजनात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. सविता राठी तथा डॉ. आरती चहल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग में राजकीय पीजी महाविद्यालय, रोहतक की कृतिका सैनी ने प्रथम, दृश्य कला विभाग की तनु ने दूसरा तथा एलएन हिन्दू कॉलेज, रोहतक की विश्वजीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय, रोहतक की पूजा ने प्रथम, पं. एनआरएस राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के रोहित ने दूसरा व राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय, रोहतक की शारदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।