मैंने तो सत्ता में रहते हविपा छोड़ी

कुलदीप की अंतरात्मा तो मर चुकी : जयप्रकाश 

मैंने तो सत्ता में रहते हविपा छोड़ी

-कमलेश भारतीय 
मैंने तो सत्ता में रहते हविपा छोड़ी थी जबकि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया है । कुलदीप कहते हैं कि मेरी अंतरात्मा जाग गयी जबकि इसकी अंतरात्मा मर गयी जब भाजपा के पास अपना राजनैतिक भविष्य गिरवी रख दिया । यह कहना है कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जयप्रकाश का जो अपने समर्थकों में जेपी के रूप में लोकप्रिय हैं । छात्र राजनीति से उभरे जयप्रकाश इलाहाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ के चुनाव में गये तो ग्रीन ब्रिगेड के दबंग लीडर के रूप में जाने गये । 

-फिर आपने दलबदल क्यों किया ?
-दलबदल का कोई कारण तो होना चाहिए । मेरी तब चौ बंसीलाल से नहीं बनी थी तो सत्ता में होने के बावजूद इस्तीफा दे दिया था । सत्ताधारी दल में होते हुए भी दल छोड़ दिया था ! फिर कांग्रेस ने टिकट नहीं दी थी तब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरा था । 
-स्याही कांड को लेकर क्या कहेंगे ?
-अमरनाथ चौटाला चुनाव एजेंट थे उस समय । रामपाल माजरा काउंटिंग एजेंट थे । उनके बारे में कोई कुछ कहेगा ? ये उस वक्त क्या कर रहे थे ? गिनती के समय क्यों नहीं बोले ? 
-सतेंद्र आप पर गादड़ी बागड़ी के अपमान का दोष मढ़े जा रहे हैं ।
-सतेंद्र को कोई सीरियसली नहीं ले रहा । 
-भाजपा मंत्रिमंडल आपके खिलाफ प्रचार में उतरा हुआ है । क्या कहेंगे ?
-उनके जो जी में आये अलोकतांत्रिक करें ! दोनों जनता के दोषी हैं -कुलदीप और भाजपा । दोनों को एकसाथ सजा देगी आदमपुर की जनता ! 
-कहा जा रहा है कि जयप्रकाश तीन पीढ़ियों से हारने का रिकाॅर्ड बनाने जा रहे हैं ।
-चुनाव में हार जीत लगी रहती है । क्या चौ भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई या भव्य नहीं हारे ? ये भी तो समय-समय पर हारे हैं कि नहीं ? 
-मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली के बारे में क्या कहोगे ?
-खट्टर जनता को फैसल नहीं कर पा रहे । इसलिए वर्चुअल रैली की । 
##जयप्रकाश पहुंचे सैलजा के पिता की पुण्यतिथि पर : असल में जयप्रकाश आज सुबह सवेरे सुश्री सैलजा के आवास पर पहुंचे थे क्योंकि उनके पिता चौ दलबीर सील्स की पुण्यतिथि थी । हवन यज्ञ संपन्न होते ही दोनों में रामरमि हुई और इकट्ठे ही चौ दलबीर को पुषूपारूपित किये । 
जब जयप्रकाश से पूछा गया कि क्या सैलजा आपके चुनाव प्रचार के लिए जायेंगीं ? इस पर जयप्रकाश का कहना था कि हमारी राष्ट्रीय नेत्री हैं , जहां उनकी जरूरत होगी , हम उन्हें आमंत्रित करेंगे । 
सैलजा ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि हम कांग्रेसी हैं , कांग्रेसी थे और रहेंगे ! पार्टी के हिसाब से क्रांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है !