वाद विवाद प्रतियोगिता में हिंदू कॉलेज के लगन व सुमित रहे तृतीय
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की छात्र कल्याण समिति के सदस्यों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकसित भारत अभियान@ 2047 के तहत भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्र कल्याण समिति की संयोजक डॉ अंजू देसवाल व सहसंयोजक डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि विद्यार्थियों लगन, सुमित तथा राहुल ने -भारत एक संपन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिस्सेदारी की। हिंदू कॉलेज की लगन ने विषय के पक्ष में तृतीय स्थान तथा सुमित ने विपक्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही उनके ज्ञान में भी वृद्धि करती हैं। इस दौरान डॉ हितेश ढल, डॉ सुमित दहिया, डॉ हर्षिता छिकारा सहित अन्य मौजूद रहे।