800 मीटर दौड़ में लक्षिता व शॉटपुट में भव्या ने मारी बाजी

कैंपस स्कूल में 40वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।

800 मीटर दौड़ में लक्षिता व शॉटपुट में भव्या ने मारी बाजी

रोहतक, गिरीश सैनी। खेल स्वस्थ जिंदगी का आधार है। खेल न केवल मानसिक एवं शारीरिक तौर पर स्वस्थ बनाते हैं, अपितु बेहतर कैरियर निर्माण की राह भी प्रशस्त करते हैं। आज जरूरत है कि हर विद्यार्थी अपने जीवन में किसी न किसी खेल से जुड़े। ये बात यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में 40वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान ने कही।

डीन प्रो. ए.एस. मान ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो. मान ने जीवन में खेलों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए इस आयोजन के लिए कैंपस स्कूल को बधाई दी।

प्रतिष्ठित राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियन निकिता कुंडू ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ सत्र में शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को खेल में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कैंपस स्कूल की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। प्रो. सोनिया मलिक ने जीवन में खेलों की महत्ता को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक मनोज हुड्डा व पीटीआई पवन कुमार इस प्रतियोगिता में संचालित खेल गतिविधियों का संचालन एवं समन्वयन कर रहे हैं। शिक्षिका रेणु बाला व डॉ. अंजु हुड्डा ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया। इस मौके पर एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान राजकुमार शर्मा, कैंपस स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल, वरिष्ठ शिक्षक केएस राठी समेत कैंपस स्कूल के शिक्षक, स्टाफ, विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे।

800 मीटर वरिष्ठ छात्र दौड़ में शिवाजी हाउस के कार्तिक प्रथम, रानी झांसी हाउस के भूमित दूसरे तथा सुभाष हाउस के सुयश तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर वरिष्ठ छात्रा दौड़ में सुभाष हाउस की लक्षिता प्रथम, रानी झांसी हाउस की अंशिका दूसरे तथा शिवाजी हाउस की खुशी तीसरे स्थान पर रही। कनिष्ठ छात्रा 100 मीटर दौड़ में अद्विका प्रथम, अंकिता दूसरे व तनीषा तीसरे स्थान पर रही। कनिष्ठ छात्र 100 मीटर दौड़ में रक्षित प्रथम, लकी दूसरे व यहान तीसरे स्थान पर आए। शॉटपुट वरिष्ठ छात्रा में भव्या प्रथम, अक्षिता दूसरे व स्नेहा तीसरे स्थान पर रहे। नर्सरी की 50 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में आरव प्रथम, नकुल दूसरे व भवेश तीसरे स्थान पर तथा छात्रा वर्ग में हर्षिता प्रथम, निया दूसरे व जन्नत तीसरे स्थान पर रही। शाट पुट कनिष्ठ छात्रा में पायल प्रथम, रिया दूसरे व भूमिका तीसरे स्थान पर रही। केजी की 30 मीटर रेस में छात्र में लवित प्रथम, मयंक दूसरे व रितिक तीसरे तथा छात्रा में अर्विता प्रथम, राधिका दूसरे व अतिफा तीसरे स्थान पर रही।