इग्नू में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जनवरीः उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) लांच किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा इसकी स्वीकृति मिलने उपरांत नए वर्ष के प्रथम चरण में 19 प्रोग्राम लांच किए गए है। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।
उपायुक्त ने बताया कि इग्नू द्वारा नए वर्ष में इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। स्नातक के आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकायों समेत कुल 19 स्नातक कार्यक्रमों में फिलहाल एफवाईयूपी फ्रेमवर्क को लागू करने की घोषणा की गई है। जनवरी 2024 सत्र में इसके तहत नामांकन किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 19 कार्यक्रमों में से 2 कार्यक्रम बैचलर ऑफ आर्ट और बैचलर ऑफ साइंस में मल्टीडिसीप्लिनरी प्रावधान दिया गया है। इनके अंतर्गत एक साथ कई विषयों का चयन किया जा सकता है। अन्य 17 प्रमुख कार्यक्रमों के अंतर्गत मूल विषयों की पढ़ाई होगी।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री व मल्टीपल एग्जिट की सुविधा इन कार्यक्रमों में दी जा रही है। विद्यार्थी चाहें तो 3 वर्ष के बाद डिग्री लेकर एग्जिट कर सकते है, एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट लेकर एग्जिट कर सकते है या दो वर्ष बाद डिप्लोमा लेकर एग्जिट कर सकते है जो विद्यार्थी चार वर्षीया अपना कार्यक्रम पूरा करेंगे उन्हें ऑनर्स की उपाधि दी जाएगी और वह एक वर्ष में ही अपनी पीजी पूरा कर सकेंगे।