चार वर्षीय बी.एस.सी. जेनेटिक्स ऑनर्स विद रिसर्च की 30 सीटों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 जूनः प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ

चार वर्षीय बी.एस.सी. जेनेटिक्स ऑनर्स विद रिसर्च की 30 सीटों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 जूनः प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में चार वर्षीय बी.एस.सी. जेनेटिक्स ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम एनईपी 2020 के प्रावधानों के तहत शुरू किया गया है।

विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 30 सीटें हैं। दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है। प्रो. मीनाक्षी ने बताया कि जेनेटिक्स विषय में उच्च अध्ययन उपरांत हेल्थ केयर उद्योग, कृषि जैव प्रौद्योगिकी, चिकित्सीय शोध, बायो मेडिकल इंडस्ट्री, एकेडमिक्स तथा रिसर्च में करियर की अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में जेनेटिक्स प्रोफेशनल्स की डिमांड होनी है। चार वर्षीय बीएससी जेनेटिक्स उपरांत विद्यार्थी एक वर्षीय एमएससी जेनेटिक्स पाठ्यक्रम में प्रवेश के पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी जेनेटिक्स विभाग से संपर्क कर सकते हैं।