बीपीएमएसवी में यूजी व पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ाई

एनईपी-2020 के तहत संचालित किए जा रहे सभी कोर्स।

बीपीएमएसवी में यूजी व पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ाई

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि 3 जुलाई तक बढ़ा दी है।

कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह ने बताया कि बीपीएसएमवी के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) स्थित क्षेत्रीय केंद्रों में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी अब 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की मांग को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि महिला विश्वविद्यालय द्वारा पहले से संचालित व नए शुरू किए गए सभी कोर्स वर्तमान समय की मांग के अनुरूप तथा रोजगारपरक हैं। सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे हैं।

उपरोक्त पाठ्यक्रमों की पात्रता, सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।

एनईपी-2020 के तहत यूजी पाठ्यक्रमः

बीपीएसएमवी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 12वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध यूजी पाठ्यक्रमों में बीए इंग्लिश (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च), बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च), बीकॉम (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी, बीबीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी, बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी, बैचलर ऑफ होम साइंस (ऑनर्स) इंटरडिसिप्लिनरी, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (ऑनर्स) तथा बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार इंटरडिसिप्लिनरी शामिल हैं।

ये हैं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम, 4 नए पीजी कोर्स भी शुरू।

पीजी पाठ्यक्रमों में एमए (इंग्लिश), एमए (हिन्दी), एमए (संस्कृत), मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए (एजुकेशन), एमए (पॉलिटिकल साइंस), एमए (इकोनॉमिक्स), एमए (इतिहास एवं पुरातत्व), एमए (साइकोलॉजी), एल.एल.एम, एमबीए, एमबीए (लीड), एमकॉम, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (नेटवर्क सिक्योरिटी), एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमटेक फैशन टेक्नोलॉजी (फंक्शनल गारमेंट्स), एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी ज्योग्राफी, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन, एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंसिज, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन तथा एमएड शामिल हैं।

इनमें एमए हिन्दी, एमए संस्कृत, एमए साइकोलॉजी एवं एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू किए गए हैं।

ये हैं अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमः

12वीं कक्षा उपरांत यूजी कोर्सेज में बीए-एलएलबी, बीबीए-एलएलबी, बीएड, बी फार्मेसी, बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री), बीएएमएस, बी वॉक (मोबाइल कम्युनिकेशन), बी वॉक (फैशन टेक्नोलॉजी एंड अपैरेल डिजाइनिंग), बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व बीटेक फैशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेजः

इसके अतिरिक्त महिला विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन फ्रेंच, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन जर्मन व पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन रशियन उपलब्ध हैं। साथ ही, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन जर्मन, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग इन रशियन गाइडेंस एंड काऊंसलिंग तथा डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी इन कॉपरेटिव मैनेजमेंट में भी दाखिला ले सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्सेज में सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन माइक्रो फाइनेंस प्रेक्टिस एंड विमेन, सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन फॉक मेडिसिन व सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन कॉपरेटिव मैनेजमेंट संचालित किए जा रहे हैं।