ग़ज़ल / अश्विनी जेतली
इससे पहले कि बनकर रेत धरती पर बिखर जाऊँ
तमन्ना है यही बस कि, तिरे दिल में उतर जाऊँअगर दिल में मेरे इक प्यार का तू दीप जला दे
मिरे हमदम मैं उसकी रौशनी से ही निखर जाऊँतन्हा हूँ तुम्हारे बिन? बताओ कौन कहता है
तेरी यादों का झुरमट है इधर जाऊँ उधर जाऊँबिछड़ कर भी नहीं बिछड़ा, मेरे संग में हमेशा है
बिखरने तू नहीं देता, भला कैसे बिखर जाऊँये दुनिया बेमुरव्वत है, दुनिया वाले कहते हैं
ये दिल फिर भी न माने तो, बता ऐ दिल किधर जाऊँ