विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर क्विज में लविश व राहुल प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के छात्र परामर्श प्रकोष्ठ और सिविल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में विस्तार व्याख्यान और क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया।
सिविल अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ विपिन नैन ने विद्यार्थियों को आत्महत्या के दुष्प्रभावों और उसकी रोकथाम के उपाय से अवगत कराया। डॉ चिराग व डॉ हिमांशु ने नेशनल सुसाइड प्रिवेंशन लाइफलाइन नं. (1800-121-3667) हेल्पलाइन नंबर व टेली मेंटल हेल्थ सर्विसेज से संबंधित जानकारी साझा की।
प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने कहा कि इस वैश्विक जागरूकता अभियान का उद्देश्य आत्महत्या को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। छात्र परामर्श प्रकोष्ठ की संयोजिका चंदना जैन ने बताया कि इस वर्ष सुसाइड प्रीवेंशन डे का थीम चेंजिंग द नरेटिव ऑन सुसाइड है। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन चंदना जैन, डॉ नीतू अनेजा व सिविल अस्पताल से रश्मि व संतोष ने किया। इस प्रतियोगिता में लविश व राहुल प्रथम, प्रिंस सहगल दूसरे स्थान पर रहे।